आगामी कार्यक्रम : श्री राम कथा : 28 फ़रवरी से 7 मार्च 2024 तक, दोपहर 3 से शाम 6 तक,       ब्रिज चोरासी कोस यात्रा - 13 मार्च 2024 ,       भक्तमाल कथा - 24 अप्रैल 2024,       श्रीमद्भागवत कथा - 27 जून 2024 Click here


स्टील सिटी बोकारो (झा.ख) श्रीराम कथा शोभा यात्रा 28/02/2024




सानंद समापन - अष्टम वार्षिक उत्सव में पधारे सभी सुधि श्रोताओं का हार्दिक आभार 01/01/2024




"मुझे है भरोसा तेरी बंदगी का, है जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का " हरि के द्वार हरिद्वार में भाव निमग्न श्रोताओं ने कथा के माध्यम से श्रीकृष्ण के शब्दमय विग्रह का साक्षात दर्शन किया।




इरादे बनते हैं बिगड़ जाते हैं । हरिद्वार वही आते हैं जिन्हें महादेव बुलाते हैं।। श्रीकृष्ण उद्वाह उत्सव का आनंद




श्री गंगा माँ का चुनरी मनोरथ हरिद्वार परमार्थ आश्रम उत्तराखंड दिनांक 30/12/2023 शनिवार




श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ , स्थान - परमार्थ साधक संघ , हरिद्वार (उत्तराखंड) , आयोजक - समन्वय परिवार




21/09/2023 भागवत कथा गंगापुर सिटी (राज.)




आगरा कथा लोहा मंडी 24/07/2023 आयोजक- श्रीमान राकेश गर्ग कुमकुम गर्ग एवं समस्त गर्ग परिवार आगरा उ. प्र.




उत्साहके साथ ७७वाँ स्वातंत्र्यपर्व मनाया गया।
समन्वय सनातन संस्थान के अध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।




मीरा चरित्र, जयपुर, समापन दिवस...




समन्वय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 15 जुलाई 2023




Day 1 : Bhagwat Katha in Shri Imlitala, Mahaprabhu ji ki baithak, parikrma marg ,Shri Dham Vrindavan




101 विद्वान विप्रजनों द्वारा भगवान भोलेनाथ का महाभिषेक उनकी ही महती कृपा से सहजता से संपन्न हुआ ।




रीवा कथा




श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ । पंचम दिवस..




कोई संन्यासी होकर भी व्यापारी हो सकता है और कोई व्यापारी होकर भी संन्यासी हो सकता है ।आप कहां रहते हैं इसका कोई फर्क नहीं पड़ता ,आप कैसे रहते हैं उसका फर्क जरूर पड़ता है । संन्यास ओढ़ा नही जाता संन्यास जीवन में घटित होता है ।बुरा न मानों तो एक बात कहूं अतृप्ति में भक्ति घटित होती है और तृप्ति में संन्यास घटित होता है ।जो संन्यास घटित होता है वह जीवन को निर्भय और निर्भार बनाता है और जो ओढ़ा जाता है वह केवल भार ही बढ़ाता है ।




।।श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ ।।
प्रथम दिवस शोभा यात्रा ,भागवत पूजन ,संत जनों के आशीर्वचन ,पुण्य भूमि श्रीधाम वृन्दावन में ,गुरुदेव की सन्निधि में, आनंद वृंदावन( स्वामी श्री अखंडानंद सरस्वती आश्रम) के आंगन में आनंदमयी श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ आयोजक - अवस्थी परिवार ,कानपुर




।। ऐसे मनाएं जन्म दिन ।।
बिटिया आद्रिता को जन्म दिन की अशेष शुभकामनाए आभार - विजय दंपती कोटा -राजस्थान




श्रीराम कथा सप्तम दिवस 22/04/2022
सनातन धर्म मंदिर ,शास्त्री नगर ,दादा बाड़ी ,कोटा आयोजक - समन्वय सत्संग महिला मंडल भाव पुष्प -जब हम शब्दों के माध्यम से लीला रस का आस्वादन करते हुए लीला भूमि में प्रवेश करते हैं तब वे घटनाएं हमारे मन को छूने लगती हैं।फिर वह किसी काल विशेष में घटित भूलकाल की घटना नही रहतीं ।वह तो वर्तमान में परिलक्षित होने लगतीं हैं और हम उनके साक्षी बनकर उनका अनुभव करने लगते हैं ।

जब श्रीराम के वनगमन की कथा का श्रवण श्रोताओं ने किया तो वह भूल गए सब कुछ और बेसुध होकर अवध के लोगों की भांति विलाप करने लगे । उनकी आंखों से बहती अश्रु धारा में मैंने केवल राम स्नेह का ही दर्शन किया । जय सियाराम




समन्वय भागवत कथा महोत्सव
षष्ठम् दिवस -2022 कथा स्थल -नृत्य गोपाल प्रांगण, मोतीझील वृंदावन भाव पुष्प - जब दृष्टि ईश्वर पर होती है तब लोगों के द्वारा किया गया बड़े से बड़ा षड्यंत्र भी मन में क्षोभ उत्पन्न करने में समर्थ नहीं होता ।किंतु जब दृष्टि में संसार होता हैं तब थोड़ा सा भी दुर्व्यवहार दुःख और शोक का कारण बन जाता है । अतः दुःख और शोक से मुक्ति चाहने वाले मनुष्य को संसार पर नही ,ईश्वर पर ही अपनी दृष्टि रखनी चाहिए ।




नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..…
अजन्मा के जन्म की खूब खूब बधाई हो! !!भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ !! चतुर्थ दिवस धौलपुर -माथुर वैश्य धर्मशाला आयोजक - जगदीश प्रसाद अमरचंद सर्राफ,धौलपुर भाव पुष्प - ईश्वर को अर्पण किया हुआ पत्र ,पुष्प ,समय ,संपत्ति सब अनंत गुना होकर हमें प्राप्त होता है।




श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ !!षष्ठम् दिवस !!
स्थान - अग्रसेन भवन, लोहा मंडी आगरा आयोजक -माधवी अग्र महिला मंडल भाव पुष्प -विवाह मात्र वासना पूर्ति के लिए नही सामाजिक व्यवस्था और मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ने का सुगम साधन है।




श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ !!षष्ठम् दिवस !!
कथा स्थल -माथुर वैश्य धर्मशाला,धौलपुर आयोजक - #जगदीश प्रसाद अमरचंद सर्राफ धौलपुर #भाव पुष्प - कथा में व्यवस्थाओं से अधिक व्यवस्थित चित्त का होना अनिवार्य है ।




जब सानंद कथा का समापन हुआ तब समन्वय परिवार के भावुक भक्तगण आनंद विभोर होकर नृत्य करने लगे।
समन्वय परिवार का यह स्वरूप देखने के लिए विगत दो वर्षों से आखें तरस गईं थी ।क्योंकि क्रूर कोरोना ने सब कुछ तहस -नहस करके रख दिया था ।चाहकर भी लोग सत्संग कथा में सम्मिलित नही हो पा रहे थे ।अब जैसे ही मौका मिला खूब आनंद से भरकर कथा श्रवण की और समापन पर आनंद वृंदावन के आंगन में होली के ठुमके लगाते हुए वयोवृद्ध मानों एक बार फिर जवान हो गए । एक क्षण के लिए ऐसा प्रतीत हुआ मानों भक्ति स्वयं ज्ञान वैराग्य के साथ संतो की सभा में नृत्य करती हुई प्रकट हो गई हो ....भागवत भगवान की जय




विविध समाचार पत्रों में भागवती गाथा के शुभारंभ की सूचना (दैनिक भास्कर,अमर उजाला ,हिंदुस्तान ,आई नेक्स्ट )




Shri Ram Katha




नंदोत्सव के उपलक्ष्य में समन्वय सनातन संस्थान द्वारा ब्राह्मणों को राशन सामग्री वितरित करते हुए ..




Katha Banaras




Katha Bhawani Mandi




Katha Kota




Katha Bhopal




Katha Talbehat




Katha Gangapur




Nagar Kirtan




Katha Ashram




Katha Gujrati Pariwar




Katha Sagar




Satsang Mumbai




Katha Damoh




Miscellaneous




Press