रामचरित मानस कथा - नव दिवसीय ।
भागवत पुराण - सप्त दिवसीय
शिव पुराण - एकादश दिवसीय
भक्तमाल कथा - त्रिदिवसीय
प्रवचन - एक दिवसीय
विशेष - स्वतंत्र प्रवचन में दिनों की बाध्यता नहीं होती है ।हम अपनी स्वेच्छा अनुसार व समयानुसार कर सकते है ।
- पांच सदस्य गायन हेतु ।
- दो ब्राह्मण जाप व मूल पाठ पारायण हेतु ।
- एक सदस्य झांकी
- तीन सदस्य कैमरा
- एक सदस्य परिचर्या हेतु
- महाराज श्री सहित कुल एकादश सदस्य ।
- सभी के आने -जाने की व्यय राशि
- सभी महानुभावों एवम् महाराज श्री की दक्षिणा सहित आपको 2,31000 की सेवा राशि समर्पित करनी होगी ।
- अनुबंध हेतु आपको महाराज श्री द्वारा संचालित समन्वय सनातन संस्थान ट्रस्ट में 51000 की सेवा राशि कथा से पूर्व जमा करानी होगी।
- समन्वय सनातन संस्थान ट्रस्ट बैंक ऑफ बड़ौदा (वृंदावन)
खाता सं. 12000200000283
आई. एफ. सी . कोड BARB0VRINDA
जो लोग अपने गांव या शहर में श्रीमद् भागवत कथा कराना चाहते हैं उनकी जानकारी के लिए 👆
=============================================
जो सज्जन अपने पितरों के निमित्त वृंदावन में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराना चाहते हों उनकी जानकारी के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जैसे -
- 👉 कथा हॉल ,स्टेज डेकोरेशन , टेंट व्यवस्था (कुर्सी, गद्दे,सोफा, व्यास पीठ आदि)
- 👉 सुबह नाश्ता,दोपहर भोजन एवं सायं चाय,रात्रि भोजन ,आवास व्यवस्था ।। 50 ए .सी रूम ।।
- 👉 महाराजश्री एवं उनका 11 सदस्यों का पूर्ण परिकर । जिसमें दो ब्राह्मण जाप और पाठ हेतु,पांच संगीत में संकीर्तन हेतु ,तीन सदस्य YouTube channel पर कथा के प्रसारण हेतु ,एक सदस्य परिचर्या हेतु
- 👉 100 सदस्यों की सात दिन तक उपर्युक्त व्यवस्था हेतु आपश्री को 150000 समर्पित करनी होगी ।
- 👉 नोट जो महानुभाव स्वयं कथा मंडप, साउंड,टेंट और अपने आवास भोजन की स्वयं व्यवस्था करने में सक्षम हैं उन्हें मात्र 2,31000 की सेवा राशि ही देनी होगी ।
- 👉 50 लोगों की समुचित व्यवस्था सहित मात्र 7 ,50000 सात लाख पचास हजार की सेवा राशि समर्पित करनी होगी ।
- 👉 25 लोगों की समुचित व्यवस्था सहित 4,25000 चार लाख पच्चीस हजार की सेवा राशि समर्पित करनी होगी ।
- 👉 5 से10 लोग अर्थात पारिवारिक कथा या अनुष्ठानात्मक कथा 2 लाख रुपए की सेवा राशि समर्पित करनी होगी ।